व्हाटसएप ऐप पर हमे ढेरों फीचर्स मिलते हैं जिनमें से एक वॉइस कॉलिंग जो लोगो में काफी पॉप्युलर है। कभी – कभी हमे साधारण वॉइस कॉल की तरह व्हाट्सएप कॉल भी कई बार रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ जाती है। लेकिन , प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से हमे व्हॉट्सएप पर इस तरह की कोई सुविधा नहीं मिलती पाती है । आज हम आपको एक ट्रिक बताएंगे , जिसके उपलोग कर के आप किसी भी व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड (WhatsApp call recording) कर सकते हैं। और सबसे अच्छी बात ये है की यह तरीका एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही मोबाइल पर काम करेगा।
एंड्रॉइड मोबाइल यूजर्स ऐसे व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करें।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Cube Call recorder या इसी तरह का कोई दूसरा थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद आप अपना व्हाट्सएप ओपन करें।
- आप जिनसे बात करना चाहते हैं उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल करें।
- कॉल के दौरान आपको स्क्रीन पर कॉल रिकॉर्डिंग का एक आइकॉन दिखाई देगा, जिसका मतलब या है की आपका व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड हो रहा है।
- कॉल के दौरान अगर आपको कोई Error दिखाई देती है आप ऐप की settings में जाएं और फिर वॉइस कॉल में जाकर force voice पर क्लिक करें।
iOS यमोबाइल यूजर्स ऐसे व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करें।
WhatsApp कॉल रिकॉर्ड का उपलोग एप्पल iOS यूजर्स भी कर सकते हैं। पर ये एंड्रॉइड यूजर्स की तरह उतना आसान नहीं है इसके लिए आपके पास एक Mac सिस्टम और एक दूसरे फोन भी होना चाहिए। आप अपने एप्पल आईफोन को केबल के जरिए Mac से कनेक्ट करें। फिर आपको एक पॉपअप दिखाई देगा जो आपसे परमिशन मांगेगा। Yes पर क्लिक करें।
अब आप QuickTime ओपन करें। उसके बाद File पर जाएं और New Audio Recording ऑप्शन सिलेक्ट करें। अब QuickTime में रिकॉर्ड बटन के बगल में एक नीचे की ओर इशारा करते हुए तीर दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और iPhone चुनें। फिर QuickTime में रिकॉर्ड बटन को प्रेस करें। अब आपको iPhone के जरिए अपने दूसरे फोन को व्हाट्सएप कॉल करें। कॉल कनेक्ट होने के बाद दूसरे वाले फोन में कॉल रिसीव करें रिसीव करने के बाद आप जिस व्यक्ति से बात करना चाहते है उनको कॉल में जोड़ लें। अब यह कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी।